दरिंदगी : युवक का जिस्म करीब 15 जगह से काट कर दिया कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पानीपत में 18 साल के युवक का बेरहमी से मर्डर, घर से बुलाकर ले गया था चचेरा भाई

हरियाणा 27 मार्च। समाज में खासकर युवा पीढ़ी में बढ़ती हिंसक सोच के चलते आएदिन दरिंदगी वाले जुर्म के मामले सामने आते हैं। पानीपत में लापता हुए युवक का शव गुरुवार सुबह खेतों में पड़ा मिला।

जानकारी के मुताबिक युवक के चेहरे, गले समेत 15 से ज्यादा जगह तेजधार हथियार से काटा गया है। उसका अंगूठा लटका हुआ था और हड्‌डी बाहर आ गई थी। घटना इसराना में बलाना रोड स्थित खेतों की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया।

बताते हैं कि मरने वाले युवक को 26 मार्च की सुबह चचेरा भाई घर से बुलाकर ले गया था। मां ने फोन किया तो चचेरे भाई ने उससे फोन पर अभद्र बरताव किया। इसराना थाने दी शिकायत में आशा ने बताया था कि वह मांडी गांव की रहने वाली है। उसका बेटा आर्यन 18 साल का था, जो 26 मार्च की सुबह घर से गया था। उसे घर से परिवार के ही राजेश का बेटा निशु बुलाकर ले गया था, शाम तक वह घर नहीं लौटा।

रातभर में आर्यन के आने का इंतजार करके परिजन सुबह उसे ढूंढने निकले। घर से एक किमी दूर बलाना रोड पर खेतों में आर्यन का शव पड़ा मिला।

————–

Leave a Comment