9 सितम्बर -पंजाब के लुधियाना में आज एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला। इलाके में बदबू इतनी फैल गई कि लोगों को पहले लगा कि शायद कोई जानवर कही मरा है, लेकिन जैसे ही झाड़ियों की तरफ लोगों की नजर गई तो लोग हैरत में पड़ गए।
करीब 35 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति का शव किसी ने झाड़ियों में फेंका हुआ था। मृतक का चेहरा बुरी तरह से खराब हो चुका था। शरीर में कीड़े चल रहे थे। लोगों ने तुरंत थाना सदर की पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद घटना स्थल पर चौकी बसंत पार्क की पुलिस पहुंची। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धांदरा रोड ग्रीन सिटी स्थित एक लावारिस शव झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंच जब जांच की तो व्यक्ति का शव बरामद हुआ। उसके सिर के बाल तक नहीं है। चेहरे का हाल बुरा है। शरीर में कीड़े चल रहे है।
शव के हालात देखने से लग रहा है कि शव काफी दिन से पुराना है। मृतक व्यक्ति ने शरीर पर काले रंग की टी-शर्ट और नेवी ब्लू लोअर पहना है। शहर के विभिन्न थानों में लापता लोगों की सूची चेक की जाएगी, ताकि मरने वाले के परिजनों का पता चल सके।
फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है, जिससे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी पता चल सके कि वह झाड़ियों तक कैसे और कब आया।
