Listen to this article
एफएसएल टीम लेकर पुलिस मौके पर पहुंची
हरियाणा 16 मार्च। यहां चरखी-दादरी के गांव हुई स्थित एक मकान में एक महिला और युवक का शव मिला है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतका मूल रूप से यूपी निवासी है और मृतक भिवानी जिले के गांव ओबरा का रहने वाला है। गांव हुई निवासी संदीप के मकान पर रविवार को ओबरा निवासी करीब 23 वर्षीय दीपक और संदीप की पत्नी शांती देवी 28 वर्षीय के शव मिले। महिला का शव छत पर था, जबकि युवक का शव घर में रसोईघर के समीप था। सुबह परिवर के लोगों ने जब शव देखे तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बाढ़ड़ा थाना पुलिस व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और घर में खाने व दूसरी वस्तुओं के सैंपल लिए।
————–