watch-tv

श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा में धूमधाम से मनाया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

उमडा श्रद्वालुओं का जन सैलाब, मंदिर कमेटी ने उत्तम व्यवास्था

मोहाली 24 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिस के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया और भगवान श्री कृष्ण बाल रूप के दर्शन करने के लिए श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमडा और भगवान श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित विभिन्न भजनों पर देर शाम तक श्रद्वालु झूमते दिखाई दिए । इस मौके पर अतिथियों के तौर पर कार्यक्रम में हर्षिंदर शर्मा, हरीश गोयल, हरीश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन गोयल, संजीव जोशी ,राखी पठाक, रमन शैली, मंडल प्रधान मीना धीर,भाजपा युवा मोर्चा मोहाली के प्रधान ताहिल शर्मा, अभिषेक ठाकुर महासचिव, करण शर्मा के अलावा श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा व महिला संकीर्तन मंडल की समूची टीम सहित भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने शिरकत किया । इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया और गणमाय व्यक्तियों ने नतमस्तक हो कर कथा व्यास से आर्शीवाद लिया ।

मंदिर कमेटी के मौजूदा चेयरमैन रमेश वर्मा विद टीम ने बताया कि मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा का आयोजन रोजाना शाम को 4 से 7 बजे तक किया जा रहा है ।, जिसमें आए दिन श्रद्वालुओं की भारी भीड उमड रही है और श्रद्वालु श्रीमद भागवत कथा पुराण को श्रद्वा-भाव से श्रवण कर रहे हैं । रमेश वर्मा कि कथा के समापन से पहले रोजाना महा आरती और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरण व अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

 

फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आनंद लेते व भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते श्रद्वालु और गणमान्य व्यक्ति कथा व्यास से आर्शीवाद लेते हुए।

Leave a Comment