खन्ना 30 अप्रैल। खन्ना के ललहेड़ी रोड पर 2 मोटरसाइकिल सवारों में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी युवक अमनदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे लोगों द्वारा चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक की पहचान कोटला अजनेर के हरदीप सिंह (30) के रुप में हुई है। जख्मी युवक की पहचान अमनदीप के रूप में हुई है। थाना ख्न्ना की पुलिस ने हरदीप सिंह के बड़े भाई मनदीप सिंह की शिकायत पर नंदी कालोनी के अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह एलुमिनियम का काम करता था। सोमवार शाम वह मोटरसाइकिल पर ललहेड़ी रोड से अपने गांव कोटला अजनेर जा रहा था। शहीद बाबा बलियाना सिंह के धार्मिक स्थल के पास सामने से आ रहे बाइक चालक ने सीधे टक्कर मार दी।
एक्सिडेंट में दो साल पहले हुई थी पिता की मौत
हरदीप सिंह के पिता भिंदरपाल सिंह शैड निर्माण का काम करते थे। करीब दो साल पहले हरदीप के पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब हादसे ने परिवार का एक और सदस्य छीन लिया। हरदीप सिंह के दो बेटे हैं। एएसआई मुखत्यार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का अभी इलाज जारी है।