लुधियाना 03 Oct : नवरात्रों में मां दुर्गा का सुंदर स्वरूप भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लुधियाना पखोवाल रोड के विकास नगर में स्थित श्री गीता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा का सुंदर स्वरूप जिसमें शेरों द्वारा पालकी में विराजमान भगवती मां उठाए हुए हैं,और ब्रह्मा,विष्णु महेश ऊपर से फूल बरसाते दिखाए गए हैं, एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं, क्योंकि इस बार मां जगदम्बा पालकी में सवार हो कर आई हैं।यह मनमोहक मूर्ति न केवल दर्शनीय बल्कि पूजनीय भी है। मंदिर सभा का प्रयास रहता है की नवरात्रों में मां का हर बार नया स्वरूप प्रस्तुत किया जाए, इसी संदर्भ में पहले नव रत्नों,रुद्राक्ष, मोती और नारियल से निर्मित की जा चुकी हैं।इस मूर्ति की विधिवत पूजा उपरांत विमोचन किया गया, 108 अखंड ज्योतिओं को भक्तों द्वारा प्रज्वलित किया गया।
खास तौर पूर्व पार्षद ममता आशु और पंडित राजन शर्मा पहुंचे। समारोह में मंदिर सभा के सर्वश्री रविंद्र गुप्ता,राम कृष्ण सलूजा,प्रदीप ढल, परशोतम बंसी, राजन उप्पल, ओम प्रकाश शर्मा,पवन कांत वोहरा, राम कुमार छाबरा,कुलदीप चोपड़ा,तेजिंदर कपूर,विनय कोहली,मदन लाल गुप्ता,अरविंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।