Ludhiana 13 Oct : प्रभु श्री राम व भरत का 14 वर्षों बाद मिलन देख दर्शकों की आंखे नम हो गई। ये नजारा रविवार को श्री रामलीला मैदान दरेसी में श्रीरामलीला मंचन में दिखा।कमेटी की ओर से रावण दहन के बाद भरत-मिलाप मंचन श्री रामलीला दरेसी मैदान में किया गया। इससे पूर्व प्रभु श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी का डोला ठाकुरद्वार नौहरिया से धूमधाम से निकाला गया। सर्वप्रथम महंत कृष्ण बावा, महंत गौरव बावा ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी को तिलक लगाकर आरती की। ठाकुरद्वारा नौहिरया से भगवान राम परिवार का डोला सिंहासन यात्रा के रूप में गुलचमन गली,बंगारू मोहल्ला,गोकुल रोड,अग्रसेन चौंक,साबुन बाजार,गिरिजाघर चौक, प्रताप बाजार से श्री रामलीला दरेसी मैदान पहुंचा।सर्वप्रथम पंडित राजेश शास्त्री की अगुवाई में कमेटी सदस्यों ने पूजा अर्चना की। दिनेश मरवाहा ने प्रभु श्री राम को तिलक लगा राजभिषेक करते ही पूरी दरेसी जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठी।इस अवसर पर दिनेश मरवाहा व कमल बस्सी ने मेले में सहयोग देने के लिए सभी मार्किट एसोसिएशन,पुलिस प्रशासन,मीडिया कर्मियों का हार्दिक धन्यवाद किया।जिनके सहयोग से सिंहासन यात्रा का कार्य निर्विघ्न संपन्न हुआ।इस मौके दिनेश मरवाहा,कमल बस्सी,यशपाल पराशर,मदन लाल चोपड़ा,सुरेश सलूजा,रमन कुमार अग्रवाल,गुलशन टंडन,अश्वनी शर्मा,प्रीतम सिंह चावला, बलबीर गुप्ता,शिव कुमार शर्मा,प्रेम सिंघानिया,नारिंद्र मल्होत्रा,चरणजीत भार्गव,सुखराम महाजन,राजिंद्र गोयल,वरिंदर सत्यम,सुरेश धीर राजा,संदीप सभरवाल,लक्ष्मीनाथ गुप्ता,चंद्र रुद्रा, उमा दत शर्मा,किरण भल्ला,अनिल जगोता,रमन अग्रवाल,बलदेव गुप्ता,वेद भंडारी,राकेश कैड, नरेश धवन,कृष्ण मूर्ति लुंबा,रोमी थापर, डी.के.जैन,मोहित जैन ,संदीप मरवाहा,बबला सैनी,विशाल बावा,पंकज भनोट आदि उपस्थित रहे।
प्रभु श्री राम व भरत मिलाप देख दर्शको की आंखे हुई नम
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari