मंडी गोबिंदगढ़ में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने भव्य सामूहिक रूद्र पूजा कराई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हल्का विधायक गैरी वड़िंग ने ज्योति जलाकर किया समारोह का शुभारंभ

मुकेश घई

मंडी गोबिंदगढ़, 11 जुलाई। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा रोटरी भवन में भव्य सामूहिक रूद्र पूजा कराई गई। यह आयोजन गुरुओं के प्रति श्रद्धा, समर्पण और आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस मौके पर मुख्य मेहमान बतौर हल्का विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वड़िंग ने ज्योति प्रचंड कर समारोह की शुरूआत की। मुख्य यजमान बतौर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रदेश स्तरीय योग शिक्षक संजय सिंगला शामिल हुए। उनसे बैंगलुरु आश्रम से आए स्वामी ब्रमचित व वेदा बॉयज ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। योग शिक्षक सिंगला व जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर संचित सिंगला ने बताया कि गुरुपूर्णिमा का पर्व भारतीय संस्कृति में गुरु के महत्व को दर्शाने वाला पर्व है। आयोजन स्थल को विशेष रूप से सजाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक मंत्रोच्चारण और ध्यान के माध्यम से आत्मिक शांति व गुरु कृपा की अनुभूति की।

इस रूद्र पूजा कार्यक्रम ने गुरुपूर्णिमा के महत्व को उजागर करने के साथ समाज में आध्यात्म और संस्कारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस मौके पर बृजमोहन गुप्ता, सीपी सिंह, सुभाष भारद्वाज, बीजोन गुप्ता, अशोक गुप्ता, विजय कुमार बंसल, राजिंदर गेरा, मुकेश घई, रामबीर, जिआन शर्मा, त्रिभुवन गोयल, विनोद पाठक, प्रदीप भल्ला, सुरिंदर बंसल, रविंदर गुप्ता, अचल बंसल, अतुल लुटावा, राजीव गर्ग, मोहित मित्तल मनु, दीपक खुल्लर, विशाल शाही, दिव्यांशु गर्ग, दीपक धारीवाल, सोहन लाल वर्मा, राजिंदर शर्मा, रमेश शर्मा, दिनेश सिंह, विजय डाटा, परवीन डाटा, सुमित गर्ग आदि उपस्थित थे।

———–

Leave a Comment