पंजाब की मंडियों में धान की आमद 100 लाख मीट्रिक टन पार, किसानों के चेहरे खिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब की मंडियों में धान की आमद 100 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) के आंकड़े को पार कर गई है, जिनमें से 97 एलएमटी से अधिक फसल की खरीद की जा चुकी है।

फसल की तेज़ी से खरीद को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का प्रमाण बताते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि मंडियों में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी हितधारक, चाहे वह किसान, कमीशन एजेंट (आढ़तिया) या मज़दूर हो, को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। जहाँ तक फसल की लिफ्टिंग का सवाल है, खरीदी गई फसल में से 77 एलएमटी से अधिक की लिफ्टिंग की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि फसल के भुगतान के संबंध में किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने किसान भाइयों से अपील की कि वे मंडियों में सूखी फसल लेकर आएँ, ताकि उन्हें अपनी मेहनत से उपजाई फसल का पूरा मूल्य मिल सके।

Leave a Comment