वाईपीओ-ईओ की साख दांव पर लगा दी विवादित कारोबारी बंधुओं ने !
लुधियाना, 5 अगस्त। पंजाब की आर्थिक-राजधानी लुधियाना में नामी घराने के दो बेटों द्वारा पिता से मारपीट कर प्रॉपर्टी छीनने का मामला सुर्खियों में है। हद ये कि एक अन्य प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद करने से तंग पिता ने घर तक छोड़ दिया।
यहां गौरतलब है कि वर्ल्ड नेटवर्किंग के दो बड़े प्लेटफॉर्म वाईपीओ यानि यंग एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन और ईओ यानि एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन हैं। वाईपीओ में वही मेम्बर शामिल होते हैं, जिनकी कंपनी की टर्नओवर 100 करोड़ और ईओ में 40 करोड़ की टर्नओवर होती है। वाईपीओ और ईओ एक इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन है। जिसकी चकाचौंध में आकर लोगों द्वारा गलत हरकतें की जा रही हैं।
ऐसे सुर्खियों में आया मामला :
दरअसल लुधियाना के नामी घराने की कंपनी की टर्नओवर एक हज़ार करोड़ रुपए है, उसी घराने के दोनों बेटों द्वारा भी वाईपीओ और ईओ की चकाचौंध के चलते अपने पिता के साथ मारपीट की गई। बेटों ने पिता को घर से निकलने के लिए मजबूर कर दिया। अब 80 साल के उनके पिता होटल में रहने को मजबूर हैं।
ऐसे पनपा था विवाद, अब चर्चा में :
चर्चाओं के मुताबिक यह विवाद 2022 से चला रहा था। नामी घराने के मुख्य मालिक की मौत होने के बाद उनका सारा बिजनेस और प्रॉपर्टी उनके बेटे और उसके दो बेटों के नाम पर बांट दी गई। जिसके बाद बच्चों ने अपने पिता की प्रॉपर्टी और बिजनेस हथियाने के लिए टॉर्चर करना शुरू कर दिया। चर्चा है कि पिता ने परिवार की बदनामी ना हो, यह सोचकर कानूनी कार्रवाई नहीं की। पिता ने घर की शांति के लिए बिजनेस की हिस्सेदारी बेटों के नाम पर कर दी। हालांकि विवाद नहीं थमा, बेटों ने फिर से हरकतें शुरू कर दी। पहले यह यह विवाद घर तक सीमित था। अब सार्वजनिक होने पर दोनों बेटों की बदनामी हो रही है।
प्लेटफॉर्म अच्छा, मगर फॉलोवर गलत निकले !
वही एक तरफ़ इस नामी घराने के बेटों की करतूत से जहां उनकी बदनामी हो रही है, साथ ही वाईपीओ और ईओ की भी सवाल उठे हैं। चर्चा छिड़ी है कि क्या वाईपीओ और ईओ ऑर्गनाइजेशन में ऐसे ही मेंबर्स बनाए जाते हैं, जो पेरेंट्स को ही घर से निकाल दें। दूसरी तरफ, जानकारों का कहना है कि इसमें संस्था का कसूर नहीं है, वाईपीओ-ईओ एक बड़ा प्लेटफॉर्म हैं। जिसके मेंबर्स देश-दुनिया के नामचीन कारोबारी भी हैं, जिनकी इमेज बेहद साफ-सुथरी है। एक्सपर्ट्स की राय में, हकीकत में ग्लोबल बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफार्म वाईपीओ और ईओ का चुनिंदा लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
मेंबर बनने को करा रहे गड़बड़ियां !
इस बड़े प्लेटफार्म का मेंबर बनने के चक्कर में कई कारोबारी सीएम से संपर्क कर रहे हैं। चर्चा के मुताबिक ऐसे लोग अपनी बैलेंस-शीट में गड़बड़ियां कराने का दबाव भी बना रहे हैं। हालांकि ऐसे कारोबारियों की प्रतिष्ठा के चलते कोई भी सीए उनका नाम खोलने को राजी नहीं हैं।
सारा ‘खेला’ स्टेट्स सिंबल के चलते !
इसे संगत का असर ही कहेंगे। चर्चाओं के मुताबिक इस मामले में लुधियाना के कारोबारी ब्रदर्स अंबाला-चंडीगढ़ के नामी कारोबारी डॉक्टर से प्रभावित हैं। इन दोनों ब्रदर्स को पता चला था कि इस डॉक्टर द्वारा कुछ ही समय में इंटरनेशनल लेवल पर अपने ब्रांड बेचकर चर्चा हासिल की गई।
————