Listen to this article
लुधियाना 22 मार्च : उडदियां रहन पतंगा जिहना ने डोरां जोगी नु फड़ाइयाँ ने”, सिद्ध बावा बालक नाथ जी के इस भजन पे भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे जब किताब बाजार में मंदिर सिद्ध बावा बालक नाथ जी व दुर्गा माता मंदिर के भगत श्री संजीव कुमार जी के प्रतिनिधित्व में वार्षिक झंडा फेरी कार्यक्रम में पवित्र झंडे के संगत को दर्शन कराए गए।इस मौके पर मां भगवती क्लब के अध्यक्ष अविनाश सिक्का,समाज सेवक प्रमोद खन्ना,पुनीत चड्ढा,बॉबी,मानक आदि ने वार्षिक झंडा फेरी का स्वागत पुष्प वर्षा व खाने पीने के स्टाल लगा कर किया गया।इस मौके भगत संजीव ने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा जो मनुष्य अपने जीवन को इस संसार से मुक्त करना चाहता है तो उसे गुरु की शरण में आना ही पड़ता है ! गुरु ही अपने शिष्य को परमपिता परमात्मा से मिलाता है ! सच्चे दिल से की गई भक्ति में ताकत होती है