17 सितम्बर – सेवा करने वालों का हमेशा हो समान, ऐसी मानसिकता को लेकर भगवान महावीर सेवा संस्थान देशभर में मानव सेवा के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को ,जो सीधा-सीधा दुखी हृदय को कुछ सुकून देने का कार्य करते हो, मानव सेवा कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं, देश में कभी भी कोई भी ऐसी आपदा आई हो, और भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा हमेशा जरूरतमंद तक सीधी सहायता पहुंचाने का कार्य इन्हीं समाज सेवायों के सहयोग से किया जा रहा है, सीधा जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने का कार्य करना प्राथमिकता रहती है, इसलिए देशभर में ऐसी कोई भी सेवा के कार्य हो वह सीधा उन परिवारों तक जिन परिवारों को मदद की जरूरत है ऐसे ही देश भर में जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता जो ऐसे कार्य के लिए हमेशा तन मन धन से सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं, इसी ही श्रृंखला में संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रपति अवॉर्डी सरदार गुरदेव सिंह( हेड क्लर्क पुलिस कमिश्नर ऑफिस लुधियाना)के मार्गदर्शन में बाढ़ प्रभावित परिवारों तक सीधी पहुंच बनाने के लिए, गांव में जाकर जीतो लुधियाना चैप्टर फाउंडेशन द्वारा भेजी गई राहत सामग्री, कुछ दिन पहले गांव का सर्वे हुआ फिर लिस्टे बनी, उसके उपरांत इलाके के मास्टर त्रिलोक, नरेश कुमार,सुनील भैंस, हरजीत सिंह,बच्चन दास, डॉक्टर जंग बहादुर ,रोहित कुमार कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया ,इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के संस्थापक राकेश जैन, महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी की सह कोषाध्यक्ष, रमा जैन, जीतो लुधियाना चैप्टर फाउंडेशन से साहिल जैन, अरहम जैन, कुलदीप कौर, मास्टर मेला सिंह, परमजीत लाल , सुरिंदर सिंह, बूटा सिंह, गजेंद्र सिंह, करमजीत सिंह, दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह,मोहित, आदि अन्य उपस्थित थे |
