लुधियाना 7 अगस्त। लुधियाना पुलिस की और से नशा तस्करों पर नकेल डालनी शुरु कर दी गई है। दरअसल, नशा बेचकर बनाई गई प्रॉपर्टियों को पुलिस ने फ्रीज कराना शुरु कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने एक नशा तस्कर द्वारा ड्रगमनी के जरिए बनाए 240 गज की एक रिहायशी मकान को फ्रीज कर दिया है। जिसकी कीमत 38.80 लाख रुपए थी। थाना पीएयू की पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसएचओ राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि सिधवां बेट के गुरविंदर सिंह उर्फ सोनी को 265 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके चलते उसके खिलाफ थाना पीएयू में 28 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में जांच की तो पता चला कि आरोपी ने ड्रगमनी के जरिए प्रॉपर्टी बनाई है। जिसके बाद इसे फ्रीज करने के लिए संबंधी अथॉरिटी के पास दिल्ली भेजा गया। जिसके बाद इसे फ्रीज कर दिया गया है। वहीं इसी के साथ साथ लुधियाना पुलिस की और से 32 और केसों में प्रॉपर्टियां फ्रीज करने के लिए दस्तावेज दिल्ली भेजे गए हैं।
नशा तस्कर की 38.80 लाख की प्रॉपर्टी की फ्रीज, 265 ग्राम हेरोइन समेत पकड़ा था आरोपी
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अन्नकूट महोत्सव के दौरान भक्तिमयी रहा माहौल
Nadeem Ansari
पंचकूला : नए सीपी राकेश कुमार आर्य ने लिया चार्ज
Nadeem Ansari