watch-tv

चोरी गये एक मोटर सायकल कीमती करीबन 20,000/- हजार रूपये सहित पकड़ा गया आरोपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

 

अजीत सिंह राजपूत ब्यूरो

बेमेतरा : प्रार्थी मोहर दास चेलक पिता कुंवर सिंह उम्र 50 साल साकिन फरी थाना व जिला बेमेतरा ने दिनांक 13.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.04.2024 को रात्रि 09 बजे लगभग वह अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्रमांक CG25D-2036 में शराब भट्टी कोबिया बेमेतरा गया था। शराब भट्टी कोबिया के पास मोटर सायकल को खडी कर शराब खरीद रहा था मोटर सायकल की चाबी गाडी में ही भूल गया था। शराब खरीद कर वापस आकर देखा तो इसकी मोटर सायकल क्रमांक CG25D-2036 कीमती करीबन 20,000 रूपये खडी किये हुए जगह पर नहीं था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।

 

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा. पु. से.)के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी चंद्रदेव वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को थाना एवं सायबर स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।

 

प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान बेमेतरा स्टाफ को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में टेमरी के पास घुम रहा है कि सूचना पर गवाहों के साथ मौके पर पहुचकर टेमरी में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद इरफान मेमन पिता स्व. मोहम्मद युनूस मेमन उम्र 30 साल साकिन सिविल लाईन कांजी हाऊस सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार का रहने वाला बताया तथा मोटर सायकल क्रमांक CG25D-2036 को देशी शराब भट्ठी बेमेतरा से चोरी करना जुर्म स्वीकार किया। *आरोपी मोहम्मद इरफान मेमन पिता स्वं. मोहम्मद युनूस मेमन उम्र 30 साल साकिन सिविल लाईन कांजी हाऊस सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक CG25D-2036 कीमती करीबन 20,000/- रूपये को जप्त, बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*।

 

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, आरक्षक देवेन्द्र साहू एवं अन्य थाना /सायबर सेल स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Comment