राहुल मिश्रा संवाददाता
मिश्रिख सीतापुर April 26 : के नैमिषारण्य क्षेत्र के नगर में करीब दो सौ से अधिक ई रिक्शा, टैक्सी दर्जनों बिना पंजीकृत के फरार्दा भर रहे हैं। हालत यह है कि निर्धारित पार्किंग स्थल न होने से बिना स्टैंड के ही सार्वजनिक जगह पर ई रिक्शा का रेला रहता है। जबकि इस समय अतिक्रमण अभियान न चलने से सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। वही हर तरफ ई रिक्शा चालको के सड़क पर कब्जा जमाने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है बिता दें कि नैमिषारण्य मे दर्जनो ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के दौड रहे हैं इन पर ओवरलेडिग होने के बाद भी जिम्मेदार बेखबर है नैमिषारण्य चक्र तीर्थ नैमिषारण्य ई रिक्शा चालक सवारियो को बिठालने के लिए रोड पर ही रिक्शा को रोक देते है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। आखिर क्या शासन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या इन ई रिक्शा चालक व टैक्सी चालकों पर परिवाहन विभाग द्वारा कोई कठोर कदम आचार संहिता का फायदा उठाकर डग्गामार वहां ऑटो रिक्शा वाले जी का बने जंजाल कब करेगा मिश्रित प्रशासन कार्रवाई