कोर्ट कांप्लेक्स की 7वीं मंजिल तो युवची ने लगाई छलांग, हुई मौत, परिवार का कहना – पेपरों के कारण टेंशन में थी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 मार्च। लुधियाना कोर्ट में वकीलों के चैंबर वाली बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी। जिस कारण वह नीचे गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। युवती को वकीलों व लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि लड़की पेपरों के कारण टेंशन में थी। हालांकि अभी उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। वहीं चर्चा है कि छलांग लगाने से पहले लड़की किसी के साथ मोबाइल पर झगड़ा भी कर रही थी। लेकिन अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की सूचना मिलने पर चौकी कोर्ट कांप्लेक्स और कोचर मार्केट की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

मां के साथ तलाक केस में तारीख पर आई थी युवती

एडवोकेट परमजीत सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी एक क्लाइंट रीज कौर का पति के साथ तलाक केस चल रहा है। उनके पहले पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। उनके दो लड़कियां है। एडवोकेट राजपूत अनुसार वीरवार को रीज कौर के तलाक केस संबंधी कोर्ट में बयान होने थे। जिसके चलते वह अपनी दोनों बेटियों के साथ कोर्ट आई थी। 

कोर्ट में अचानक लापता हुई लड़की

एडवोकेट परमजीत सिंह राजपूत ने बताया कि जब लड़की की मां कोर्ट न पहुंची तो उन्होंने फोन किया। जिस पर महिला ने बताया कि उनकी एक लड़की कही लापता हो गई है। जिसके बाद उन्होंने लड़की को ढूंढना शुरु किया। जिसके बाद पता चला कि लड़की ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी है। एसीपी आकर्षी जैन ने बताया कि अभी लड़की ने छलांग क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment