लुधियाना/11 अप्रैल। इलेक्ट्रिक वाहनों, साइकिलों और खिलौनों में आधुनिक तरक्की का प्रदर्शन करते हुए राइडएशिया 2024 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अयोजित होने जा रही है। इस प्रमुख कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे उत्साहित, उद्योग से जुड़े पेशेवर और जिज्ञासु लोग गतिशीलता और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने वाली अत्याधुनिक तकनीकों और रुझानों का अनुभव करने के लिए एकत्र होंगे। इस दौरान 100 से अधिक साइकिल स्टालों और 150 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन स्टालों के साथ राइडएशिया उपस्थित लोगों के समक्ष विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेगी। जहां स्लीक इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर अत्याधुनिक साइकिल तक और अभिनव राइड-ऑन खिलौनों से लेकर परिवहन के पर्यावरण के अनुकूल साधनों तक, प्रदर्शनी में सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। इस दौरान इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक गियर वाली साइकिल, हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, एल 5 थ्री व्हीलर और एलईडी एसिड बैटरी जैसे नए उत्पाद और कई अन्य सभी विजिटर्स के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। यूएमसीपीएल के प्रबंध निदेशक जी.एस ढिल्लों ने कहा कि राइडएशिया में इलेक्ट्रिक वाहनों, साइकिलों और खिलौनों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हम उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम न केवल इनोवेशन का जश्न मनाता है, बल्कि स्थिरता और सक्रिय जीवन को भी बढ़ावा देता है। इस दौरान यूपीपीएमए के चेयरमैन चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, यूपीपीएमए के प्रधान हरसिमरजीत सिंह, फिको के चेयरमैन केके सेठ, फिको के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार और यूपीपीएमए के सीनियर उपाध्यक्ष अवतार सिंह भोगल भी मौजूद रहे।
3 दिवसीय राइडएशिया 2024 प्रदर्शनी प्रगति मैदान में होगी आयोजित, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे आकर्षण का केन्द्र
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari