30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले अखंड महायज्ञ में शामिल होंगे देश-विदेश से हजारों भक्त
लुधियाना 12 Jan । मां बगलामुखी धाम में आयोजित 225 घंटे का आखंड महायज्ञ विश्व भर में सनातन संस्कृति की खुशबू बिखेरगा। वहीं 30 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित इस भक्ति के अदभुत संगम में देश-विदेश से हजारों भक्त स्नान करके जीवन सफल बनाएंगे। उपरोक्त शब्दो का प्रगटावा श्री राम शरणम् प्रमुख भाई नरेश सोनी जी ने महंत प्रवीण चौधरी जी की तरफ से दिए आखंड महायज्ञ के निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए किया। नरेश सोनी जी ने लुधियाना की धरती पर आयोजित होने वाले महायज्ञ को मिन्नी महाकुंभ का नाम देते हुए कहा की सनातन संस्कृति से जुड़े महायज्ञ का लाभ हजारों को प्राणियो को मिलेगा। इससे पूर्व प्रवीण चौधरी जी व पुरुषोतम चौधरी जी ने मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधियो को निमंत्रण पत्र भेंट कर महायज्ञ में शामिल होने का न्यौता दिया। दूसरी तरफ धाम सेवक सुनील महाजन, रमन घई, गौतम सचदेवा, तरुण चौधरी, रविन्द्र वालिया, राकेश पासी ने खाटू श्याम मंदिर के अभिषेक गुप्ता, पार्षद रणधीर सिंह सीबिया, पार्षद परमिन्द्र सिंह सोमा, पार्षद गोरा, पार्षद रखविन्द्र सिंह गाबडिय़ा, थाना ललतों व थाना जोधा के एस.एच.ओ को आखंड महायज्ञ का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
धाम के मुख्य सेवक मनजीत छतवाल व जितेन्द्र सूद ने महायज्ञ की तैयारियों संबधी जानकारी देते हुए कहा कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन हजारो भक्तो के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था धाम प्रबंधन की तरफ से होगी। सेवक सुनील महाजन, रमन घई, गौतम सचदेवा ने लुधियाना वासियो को महायज्ञ का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि यज्ञ में आहुतियां डालने से सुख स्मृद्धियो का आगमन घर परिवार में होगा।