घनौर, 25 अगस्त। संत बाबा बुधनाथ की 125वीं वार्षिक पुण्यतिथि एवं जोड़ मेला हल्का घनौर के गांव सलेमपुर सेखां में मनाया गया। जिसमें समस्त ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सहयोग किया गया।
इस मौके पर सरपंच चेतन सिंह ने बताया कि यह मेला एवं जयंती देश की आजादी से पहले से ही पीढ़ी दर पीढ़ी मनाई जाती रही है। महान तपस्वी संत बाबा बुधनाथ की समाधि गांव चक संख्या 445 तहसील समुंदरी, जिला लायलपुर (पाकिस्तान) में है। सरपंच ने संगत एवं लंगर सेवा करने वालों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर आवाजे कौम ढाडी जत्था भाई अमरजीत सिंह जोहल ने रसभिन कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
समारोह में मुख्य अतिथि गुरलाल सिंह घनौर हल्का विधायक, सरपंच इंद्रजीत सिंह सियालू, सरपंच संदीप जरीकपुर, सरपंच जगसीर सेखपुर, व्हिस्की चपड, हरप्रीत सिंह एसएचओ शंभू, काका भलवान सलेमपुर, होशियार सिंह अध्यक्ष, परविंदर सिंह, सोनू सलेमपुर, गुलजार सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदित सिंह, सुखविंदर सिंह, बलकार सिंह, बाबा गुरमेल सिंह, सुखविंदर सिंह बच्ची, जगतार सिंह की खास मौजूदगी रही। लंगर में जलेबियों का प्रसाद परोसा गया।
