अब दुनिया पर राज करेंगे रोबोट, एलन मस्क की ऑप्टिमस योजना से एक नए युग की हो सकती है शुरुआत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक ऐसे भविष्य की तैयारी कर रहे हैं, जहां इंसानों के साथ काम करने वाली रोबोटों की ‘फौज’ होगी। मस्क का लक्ष्य आने वाले कुछ वर्षों में अपनी ह्यूमनॉइड रोबोट सीरीज़ ऑप्टिमस (Optimus) की 10 लाख यूनिट्स तैयार करना है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ही इन उन्नत रोबोट्स का निर्माण कर रही है। हाल ही में कंपनी के तिमाही नतीजों के दौरान मस्क ने कहा कि ऑप्टिमस टेस्ला का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट साबित हो सकता है।

‘ऑप्टिमस’ बनेगा टेस्ला का सबसे बड़ा प्रोडक्ट

मस्क का मानना है कि ऑप्टिमस भविष्य में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से भी बड़ा प्रोडक्ट बन सकता है। उनका दावा है कि यह रोबोट इंसान से पांच गुना अधिक दक्षता के साथ काम करने में सक्षम है। मस्क ने यह भी कहा कि ऑप्टिमस एक ऐसे समाज की नींव रख सकता है, जहां गरीबी खत्म हो जाए और सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने यहां तक कहा कि ये रोबोट भविष्य में सर्जन की तरह जटिल ऑपरेशन भी कर सकेंगे।

हर क्षेत्र में काम करेगा यह स्मार्ट रोबोट

ऑप्टिमस को खास तौर पर ऐसे कार्यों के लिए विकसित किया जा रहा है जो दोहराए जाने वाले या जोखिम भरे होते हैं। यह मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर और घरेलू कामों में इंसानों की मदद करेगा। टेस्ला इसे बिल्कुल इंसान जैसी गतिशीलता और समझ के साथ डिजाइन कर रही है।

पूरी तरह एआई से संचालित, इंसान के बिना भी करेगा काम

टेस्ला ने 2023 में इस रोबोट को पहली बार प्रस्तुत किया था, और तब से इसके विकास की रफ्तार तेज हो गई है। अब यह टेस्टिंग फेज में है और पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है। मस्क के अनुसार, ऑप्टिमस को किसी इंसानी नियंत्रण की जरूरत नहीं होगी। यह स्वयं निर्णय ले सकेगा और कार्य कर सकेगा। कंपनी का लक्ष्य अगले साल की शुरुआत तक इसका प्रोटोटाइप तैयार कर, वर्ष के अंत तक इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने का है।

Leave a Comment