आतंकी पन्नू का दावा – अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखे, दिवाली पर ब्लैकआउट की धमकी, वड़िंग-औजला टारगेट पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 17 सितंबर। खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने अमृतसर में विवादित गतिविधियों का दावा किया है। संगठन के प्रमुख पन्नू का दावा है कि उसने अमृतसर जिला कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखवाए और गांधी परिवार के खिलाफ स्प्रे-पेंट से नारे भी लगाए। पन्नू ने वीडियो में कहा कि 1984 के कातिलों को पनाह देने वाले राहुल गांधी, राजा वड़िंग और सांसद गुरजीत सिंह औजला हमारे निशाने पर हैं। संगठन ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखे। पन्नू ने दावा किया कि वे आने वाली दिवाली पर अयोध्या से हरिद्वार तक ब्लैकआउट” करेंगे। पन्नू कहना है कि वे 26 लाख दीयों से रोशनी करने वाले कार्यक्रम को अंधेरे में बदल देंगे। पन्नू ने यह भी कहा कि उनका निशाना दिवाली और अयोध्या पर है, जिन्हें वे हिंदुत्व आतंकवाद का प्रतीक मानते हैं।

वड़िंग और औजला को दी धमकी

एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के नेताओं अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और गुरजीत सिंह औजला को भी निशाने पर लिया है। संगठन का आरोप है कि इन नेताओं ने गांधी परिवार को सिरोपा देकर 1984 के सिख नरसंहार में शामिल परिवारों को सम्मान दिया। पन्नू ने इन नेताओं को अपशब्द तक कह दिया और चेतावनी दी कि वे खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर हैं।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस घटना के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसएफजे की इन गतिविधियों को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

Leave a Comment