कई साल से खड़े कंडम ट्रक के पास मिला बम, पुलिस तहकीकात में जुटी
तरनतारन/19- अगस्त
यहां खडूर साहिब के गांव में कई साल से खड़े एक कंडम ट्रक के पास हैंड ग्रेनेड मिला ह। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कयास है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब को दहलाने की साजिश के तहत यह ग्रेनेड यहां रखा गया था। मंगलवार को खडूर साहिब के गांव ठरु स्थित वर्षों से वीरान पड़ी कैमिकल फैक्टरी से यह हैंड ग्रेनेड मिला। माना जा रहा है कि इसको कुछ दिन पहले ही यहां रखा गया था। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक जिला तरनतारन के गांव ठरु स्थित चौधरी फ्लौर मिल के साथ वाले प्लाट में करीब 15 वर्ष पहले अमृतसर के उद्योगपति द्वारा कैमिकल फैक्टरी लगाई गई थी। जो बाद में बंद हो गई, फैक्टरी परिसर में वर्षों से एक कंडम ट्रक खड़ा है। साथ लगती चौधरी फ्लौर मिल के कर्मचारी सफाई करने के बाद कूड़ा कर्कट फेंकने के लिए खाली प्लाट पर आए थे। ट्रक के साथ प्लास्टिक के बैग में उन्होंने बम नुमा वस्तु देखी। उन्होंने फैक्टरी को सूचित किया।
पुलिस जांच में पता चला कि प्लास्टिक के बैग में हरे रंग का हैंड ग्रेनेड है। जिस पर बकायदा पिन लगी है। समझा जा रहा है कि पंजाब में गड़बड़ी करवाने के उदेश्य से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा ड्रोन के माध्यम से उक्त हैंड ग्रेनेड भेजा गया था।