watch-tv

जम्मू: रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जम्मू के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से लौट रही बस पर आतंकी हमला हुआ है। बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 33 यात्री घायल हो गए। कंडा इलाके में घात लगाए आतंको ने बस के आगे आकर अंधाधुंध फायरिंग की। चालक को गोली लगने के बाद बस अनियंत्रीत हो कर  खाई में गिरी।

राजोरी जिले के कालाकोट के तरयाठ, मोगला और बुद्धल के कोट चढ़वाल के जंगल रियासी के पौनी से लगते हैं और इन जंगली इलाकों मे आतंकियों की मौजूदगी की पहले भी सूचनाएं मिलती रही थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम, सीआरपीएफ और भारतीय सेना के पैरा कमांडो, राष्ट्रीय राइफल बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इन जंगली इलाकों को चारों ओर से घेर लिया है। सोमवार को  पहली किरण के साथ ही जंगली इलाकों में गहन सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है, इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी लेने वाले है,

रियासी आतंकी हमले में घायलों को जीएमसी जम्मू लाया गया था। जहां कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। आठ एंबुलेंस से 18 घायलो को अस्पताल में भर्ती कराए गया था, अस्पताल पहुंचते ही हर तरफ चीख पुकार मच गई थी। कई घायलों को होश तक नहीं था और कई दर्द से कराह रहे थे। इनका उपचार इमरजेंसी और रिकवरी वार्ड में चल रहा है था।

गृह सचिव चंद्रारकर भारती, मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार, डीआईजी सुनील गुप्ता, एसएसपी जम्मू विनोद कुमार हाल-चाल लेने पहुँचे थे।

 

 

Leave a Comment