watch-tv

पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक, घर बाहर खेल रही बच्ची को नोचा, 7 महीने पहले पिता की कैंसर से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 21 सितंबर। पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां कुछ दिन पहले लुधियाना में आवारा कुत्तों द्वारा दो बच्चियों समेत तीन लोगों को नोचा था। वहीं अब फाजिल्का की अन्नी दिल्ली में घर के बाहर खेल रही साढ़े चार साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर उसे नोच डाला। इस दौरान बच्ची के मुंह पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। जख्मी बच्ची हिना के की माता पूजा ने बताया कि देर शाम जब उनकी बच्ची अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसके मुंह पार काफी जगहों पर उसे काटा। जिसके बाद पड़ोस के कुछ लोगों ने उसे कुत्ते से बचाया। उन्होंने बताया कि बच्ची पर हमला करने के बाद उसके भाई पर भी हमला करने की कोशिश की थी।

15 दिन पहले भी किया था हमला
करीब 15 दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद अब एक बार फिर से इन्हीं आवारा कुत्तों ने उनकी बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि करीब 7 महीने पहले बच्ची के पिता की कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद दो बच्चियों और एक बच्चे के सिर से उनके पिता साया हमेशा के लिए उठ गया था। जिसके चलते उनके घर में कोई भी कमाने वाला नहीं रहा। जिस कारण बच्ची की माता ही कहीं से मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है।

Leave a Comment