पंजाब के बरनाला में भयानक एक्सीडेंट हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब के बरनाला में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा बरनाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के धनौला रोड पर हुआ, जहां दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार बरनाला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, जिसमें पति-पत्नी सवार थे। दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही ऑल्टो कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही कार से जा भिड़ी। ऑल्टो में पांच युवक सवार थे। हादसे के बाद दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। दंपती को धनौला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं ऑल्टो में सवार पांचों युवकों को बरनाला के निजी बीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

सदर थाना इंचार्ज जगजीत सिंह ने बताया कि ऑल्टो में सवार पांचों युवक धनौला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेककर बरनाला लौट रहे थे। प्राथमिक जांच में संभावना जताई गई है कि कार का टायर फटने या पंक्चर होने से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment