watch-tv

कपूरथला में आलू फार्म से मुक्त कराए गए दस बंधुआ मजदूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब पुलिस ने बिहार के सीएम आफिस की शिकायत पर लिया एक्शन

जालंधर 22 नवंबर। यहां कपूरथला की पुलिस ने गांव सिधवां दोनां के पास स्थित एक आलू फार्म से दस बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। जिनको बिगन राय नामक ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाया गया।

जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई डीएसपी सब-डिवीजन कपूरथला, एसडीएम और थाना सदर की पुलिस की संयुक्त देखरेख में की गई। बताते हैं कि सभी मजदूरों को आरोपी ठेकेदार बिगन राय दो महीने पहले बिहार के सीतामढ़ी से मजदूरी करने के लिए लाया था। इननमें 3-4 नाबालिग मजदूर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी ठेकेदार फरार हो गया।

इस मामले में पुलिस ने आलू फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ की है। डीएसपी दीपकरण सिंह व कार्यकारी एसडीएम कपिल जिंदल ने बच्चों व मजदूरों से बातचीत कर उनकों वापिस उनके गांव भेजने की बात कही। जिनकी लिस्ट तैयार की गई है। इनमें चार मजदूर नेपाल के सरलाई जिला व आसपास गांव के रहने वाले हैं। जो पिछले डेढ़ वर्ष से ठेकेदार के पास काम करते थे। बताते हैं कि बिहार के जिला सीतामढ़ी के रहने वालों इन मजदूरो को कपूरथला के पहलवान आलू फार्म हाउस के ठेकेदार बिगन राय ने बंधक बनाकर रखा  था। जिसके बाद बिहार के सीएम की ओर से पंजाब के सीएम ऑफिस से बात कर बाकी मजदूरों को छुड़वाने के लिए कहा गया।

———–

 

Leave a Comment