watch-tv

कनाडा में खालिस्तानियों के हमले पर मंदिर की पहली कार्रवाई, पुजारी की शमूलियत संदिग्ध लगने पर किया निलंबित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 6 नवंबर। कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था। इसे लेकर अब हिंदु सभा मंदिर द्वारा कार्रवाई की गई है। हिंदू सभा ने अपने पुजारी राजेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया है। हिंदू सभा के अध्यक्ष मधुसूदन लामा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आरोप है कि राजेंद्र प्रसाद का उक्त प्रदर्शन में एक विवादास्पद शमूलियत थी। जिसके चलते उन पर ये कार्रवाई की गई है। कनाडा के उक्त हिंदु सभा मंदिर द्वारा जारी किए गए एक बयान में इसकी जानकारी साझा की गई है। बता दें कि खालिस्तानी झंडे हाथ में लिए हुए हमलावरों ने मंदिर के अंदर भक्तों से मारपीट की थी। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए थे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कनाडा ने सार्जेंट हरिंदर सोही को सस्पेंड कर दिया था।

कनाडा में पहले भी हिंदू मंदिरों पर हो चुके हमले

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में उच्चायोग ने हिंदू सभा मंदिर के बाहर कॉन्सुलर कैंप लगाया था। यह कैंप भारतीय नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगा था। इसमें जीवन प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के 40 साल पूरे होने को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे खालिस्तानी वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों पर हमला कर दिया। कनाडा में पिछले कुछ समय से हिंदू मंदिरों और समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने से भारतीय समुदाय चिंतित है। पिछले कुछ सालों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में बाकी जगहों पर हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है।

Leave a Comment