सुनील बाजपेई
कानपुर 30 March । आज यहां नववर्ष की शुभ कामनाओं के साथ कानपुर के मंदिर मां दुर्गा की जयकारों से गूंज उठे। कुल मिलाकर आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व की शुरुआत बहुत धूमधाम से हुई।
आज से ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने से सभी छोटे-बड़े देवी मंदिरों में सुबह भोर पहर से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई पड़ी।
इस बीच मां दुर्गा के जयकारों के साथ मंदिर पल-पल में गुंजायमान होते रहे। हाथों में मां के सोलह श्रृंगार की सामग्री, प्रसाद की थाली लिए महिलाएं घंटों लाइन में लगी रहीं। भक्तों ने धूप, दीप प्रज्जवलित कर मां भगवती की आरती उतार कर परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। यहां के बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी, बुद्धा देवी, जूही स्थित मां बारादेवी, किदवई नगर स्थित जंगली देवी, दामोदर नगर स्थित मां वैष्णो देवी, गोविंद नगर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम भी बेहद कड़े रहे।