तेलंगाना टनल हादसा : 16 दिन बाद मिला पंजाब के गुरप्रीत सिंह की मिली लाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पाक सीमा के पास तरनतारन जिले में है गुरप्रीत का गांव

नई दिल्ली 10 मार्च। तेलंगाना में हुए टनल हादसे में पंजाब के गुरप्रीत सिंह की भी मौत हुई है। हादसे के 16वें दिन बाद गुरप्रीत का शव मलबे के नीचे से निकाला गया। जानकारी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव चीमा कलां के गुरप्रीत सिंह के परिवार की उम्मीद आखिर 16वें दिन खत्म हो गई। उसका शव जल्द गांव पहुंचने की उम्मीद है। गुरप्रीत दो बेटियों का पिता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब गुरप्रीत की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुहाग उजड़ जाने के बाद पत्नी सदमे में है।

बताते हैं कि गुरप्रीत सिंह तेलंगाना की निजी कंपनी में बतौर ऑपरेटर काम करता था, जो सुरंग में अन्य साथियों समेत फंसा हुआ था। कड़ी मेहनत के बाद रविवार को गुरप्रीत का शव 10 फीट की गहराई से निकाल लिया गया। गुरप्रीत सिंह की पत्नी राजविंदर कौर अपनी दोनों बेटियों सुपनदीप कौर व दमनप्रीत कौर को यह बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही कि अब उनके सिर पर पिता का साया नहीं रहा। सरपंच मुनीश कुमार मोनू चीमा ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए। चीमा का कहना है कि अपने खर्च पर गांव के तीन लोगों को तेलंगाना भेजा था। तरनतारन जिले के डीसी को मिलकर मदद मांगी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दुख की बात यह है कि अभी तक पंजाब सरकार का कोई भी नुमाइंदा या अधिकारी परिवार को हौसला देने नहीं पहुंचा। गुरप्रीत सिंह के अलावा सात अन्य लोग भी टनल के अंदर फंसे हुए थे।

Leave a Comment