चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं , 6 जुलाई :- जगराओं के एक निजी स्कूल में आप की सरकार आप के द्वार के लगे शिविर दौरान तहसील परिसर में हो रही रजिस्ट्रेशनों की शिकायत लेकर आए अमित धवन, परवीन शर्मा और उनके साथियों ने पत्रकारों को रोते हुए बताया खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए वह कई दिनों तक तहसीलदार सुखचरण सिंह के पास कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए धक्के खाते रहे, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर तहसीलदार रजिस्ट्री नहीं की। तब खरीदार ने रजिस्ट्री करवाने के लिए वसीका नवीस के पास पहुंच की तो वसीका नवीस ने उनसे सरकारी रेट अधिक शुल्क लिया और उनकी रजिस्ट्री करवा दी। जिसे लेकर वे कैंप में अपनी शिकायत दर्ज कराने आये थे, लेकिन आज भी यहां कोई सुनवाई नहीं हुई, खरीददारों का कहना था कि जब लोगों की शिकायत नहीं सुनी जानी तो ऐसे शिविर लगाने का क्या फायदा।
रजिस्ट्री न कराने पर लोगों को परेशान करने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में तहसीलदार सुखचरण सिंह ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है, आज विभाग की ओर से नया पत्र और सॉफ्टवेयर आया है, जिससे रजिस्ट्री करवानी में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं जब तहसीलदार से पहले रजिस्ट्रियां नहीं होने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह सॉफ्टवेयर और आज आए लेटर का हवाला देकर मामले को रफा-दफा करते नजर आए। जब पत्रकारों ने उनसे तहसील कार्यालय आने का समय पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय में बैठता हूं, जबकि इसके विपरीत अपनी मर्जी से कार्यालय मे पहुंचना और मर्जी से काम करने की प्रथा है।