watch-tv

शाइनिंग चैंप्स म्यूजिक एंड डांस एकेडमी और बिग बी की तरफ से तीयां तीज दीयां कार्यक्रम करवाया  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 Aug। शाइनिंग चैंप्स म्यूजिक एंड डांस एकेडमी और बिग बी की तरफ से तीयां तीज दीयां कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान ट्रेडिशनल लुक और सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने सोलो और ग्रुप डांस किया। रैंप वॉक की और टाइटल जीते। पंजाबी लुक में सजधज कर आईं मुटियारों ने ढोल की थाप पर बोलियां डाल गिद्दा किया। इस शो की ऑर्गेनाइजर हरप्रीत कौर ने कहा कि हर साल की तरह  इस साल भी तीज का त्योहार खास तरीके से मनाया गया। इसके साथ ही ट्रेडिशनल प्रॉप्स के साथ फोटोशूट करवाकर तीज सेलिब्रेशन को यादगार बनाया गया। इस तीज जश्न का हिस्सा बनने वाली सभी महिलाओं ने पूरा आनंद लिया। पंजाबी सभ्याचार को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ डीजे पर डांस कर तीज सेलिबेट की।

Leave a Comment