लुधियाना के श्री बालाजी प्रेम आश्रम और निखिल विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया तीज महोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुनील पांडेय

लुधियाना, 7अगस्त। महानगर में तीज महोत्सव का आयोजन श्री बालाजी प्रेम आश्रम में भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा कुलवंत भल्ला और आश्रम के उपाध्यक्ष  राजिंदर टोनी महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य सदस्य के रूप में  सुशील गोयल, एम.डी, किंग एक्सपोर्ट्स की उपस्थिति भी रही। आश्रम के सभी बच्चों ने इस अवसर पर अत्यंत सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन बच्चों की प्रतिभा को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। उनका प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक रहा। आए हुए सभी मेहमानों ने कहा है कि ऐसे ही श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद बना रहे और हम सब इन प्यारे प्यारे बच्चों की सेवा में लगे रहे। इस मौके पर सुशील गोयल, प्रिंसिपल सारिका शर्मा, सुप्रीटेंडेंट सुनीता नैयर, सुनील भल्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

————

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी