Listen to this article
लुधियाना 4 अगस्त। राइजिंग स्टार प्लेवे स्कूल में इंचार्ज मंदीप कौर की अध्यक्षता में तीज के त्योहार का आयोजन किया गया। जिसमें गिद्दा, ओपन डांस परफॉर्मेंस दी गई। इस दौरान गेम्स के साथ गिफ्ट प्राइज भी रखे गए। जिसमें विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए। इस समारोह में स्कूल की टीचर्स अनु, शिल्पा, जशन, कुमकुम, दिव्या, अमनदीप कौर सभरवाल, सोनिया, सोनिया पूरी, परिधि, पिंकी, कमल, राजिंदर कौर और सभी खूबसूरत महिलाएं मौजूद रही।