राइजिंग स्टार प्लेवे स्कूल में मनाया गया तीज का त्योहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 4 अगस्त। राइजिंग स्टार प्लेवे स्कूल में इंचार्ज मंदीप कौर की अध्यक्षता में तीज के त्योहार का आयोजन किया गया। जिसमें गिद्दा, ओपन डांस परफॉर्मेंस दी गई। इस दौरान गेम्स के साथ गिफ्ट प्राइज भी रखे गए। जिसमें विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए। इस समारोह में स्कूल की टीचर्स अनु, शिल्पा, जशन, कुमकुम, दिव्या, अमनदीप कौर सभरवाल, सोनिया, सोनिया पूरी, परिधि, पिंकी, कमल, राजिंदर कौर और सभी खूबसूरत महिलाएं मौजूद रही।

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ