watch-tv

मैट्रंस लेडीज क्लब और पंजाबी विरसा की तरफ से तीज सेलिब्रेशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 1 Aug : मैट्रंस लेडीज क्लब और पंजाबी विरसा की तरफ से पंजाबी और पंजाबियत को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम करवाया, जिसमें सभी मेंबर्स ट्रेडिशनल पहनावे पंजाबी जूत्ती, परांदे, सग्गी फूल, मांग टीका, चूड़ियां आदि पहनकर सजधजकर पहुंचे और खूब रौनकें लगाई। गिद्दा और बोलियां गाकर समा बांध दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजित करने वालीं डॉली खुराना और चरनजीत कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम को करवाने का मकसद पंजाबी विरसे को बढ़ावा देना था। इस दौरान मेंबर्स ने मिलकर खूब एंज्वॉय किया।

एक के बाद एक डांस परफॉर्मेंस हुईं। गिद्दा और बोलियां खास रहीं। तू जूलियट जट्‌ट दी नी, तौबा तौबा, मेडल, मेरे ना ते बोलियां पावे जैसे गानों पर सोलो और ग्रुप परफॉर्मेंस देकर मेंबर्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस तरह सभी को अपने विरसे के साथ जुड़ने का मौका मिला।

Leave a Comment