लुधियाना में डीएमसी हीरो हार्ट सेंटर के डॉक्टरों की टीम ने जवाहर नगर के सरकारी स्कूल में लगाया अवेयरनेस कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना,,, 18 सितंबर। महानगर स्थित डीएमसी हीरो हार्ट सेंटर की ओर से जवाहर नगर कैंप के सरकारी कन्या सीसै. स्कूल में हेल्थ वर्कशॉप लगाई गई। जिसमें जिसमें नामचीन कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ.बिश्व मोहन की टीम ने सेहत जागरुकता को लेकर अहम जानकारियां दीं।
इस वर्कशॉप का मुख्य मकसद स्कूल के स्टूडेंट्स को घातक बीमारी बीपी के अलावा सीआरपी के बारे जागरुक करना था। माहिर डॉक्टरों ने स्टूडेंट्स को समझाया कि ब्लड प्रेशर बढ़ने या घटने पर सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं। साथ ही मरीज को सीपीआर देने के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका जैन और पूरे स्टाफ ने वर्कशॉप लगाने वाली डॉक्टरों की टीम का आभार जताया।