watch-tv

लुधियाना के एमजीएम स्कूल में टीचर्स, स्टूडेंट्स ने किया जमकर हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मैनेजमेंट पर संगीन इलजाम, बिना नोटिस 12 टीचर्स नौकरी से निकाले, स्टूडेंट्स को भी स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया

लुधियाना 18 नवंबर। महानगर के दुगरी इलाके स्थित मशहूर एमजीएम स्कूल में सोमवार को जबर्दस्त हंगामे वाले हालात बने रहे। दरअसल स्कूल के टीचिंग-स्टाफ में शामिल टीचर्स ने मैनेजमेंट द्वारा बिना नोटिस दिए नौकरी से निकालने का संगीन इलजाम लगाया। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने भी अपने टीचर्स के हक में नारेबाजी करते हुए उनके साथ मैनेजमेंट के फैसले का विरोध किया।

टीचर्स ने लगाए संगीन इलजाम :

शिक्षिका कनिका ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट ने 12 महिला टीचर्स को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया। मैनेजमेंट कुछ दिन टीचर्स से काम कराने के बाद अकसर बिना नोटिस-पीरियड दिए उनको नौकरी से निकाल देती है। इससे छात्रों की पढ़ाई का भी नुकसान होता है, वहीं टीचिंग स्टाफ की मानसिक हालत भी खराब होती है। बच्चों के फाइन एग्जाम नजदीक हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन इस तरफ कतई ध्यान नहीं दे रहा। शिक्षा विभाग को मैनेजमेंट के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। एक अन्य टीचर रुपिका ने बताया कि उन्होंने मार्च में डांस टीचर के पद पर ज्वाइन किया था। अब बिना नोटिस दिए मैनेजमेंट ने उनको काम से निकाल दिया। अपने भविष्य को लेकर चिंतित स्टूडेंट्स भी हमारे हक में प्रदर्शन में शामिल हो गए।

स्टूडेंट्स को भी अंदर आने से रोका :

कुछ छात्रों ने नाम ना बताने की शर्त पर आरोप लगाया कि मैनेजमेंट उनके टीचर्स के साथ ज्यादती कर रहा है। बिना किसी वजह एक साथ 12 टीचर्स को स्कूल से निकाल दिया। सैशन पूरा होने वाला है, इसके बाद एग्जाम है। यदि टीचरों को वापस ना लिया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा। आज स्कूल प्रबंधकों ने कुछ छात्रों को अंदर दाखिल नहीं होने दिया, जिस कारण स्कूल का गेट फांदकर अंदर आए।

मैनेजमेंट ने भी लगाए आरोप :

स्कूल के डायरेक्टर गजेंदर सिंह थिंद ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते प्रदर्शनकारी टीचर्स पर आरोप लगाए। उनके मुताबिक जिन अध्यापकों की कार्यशैली सही नहीं है, उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है। नौकरी में रखने से पहले उनसे हस्ताक्षर कराए थे कि यदि उनकी कार्यशैली सही नहीं होगी तो किसी भी समय उन्हें नौकरी से निकाल सकते हैं। जहां तक बात छात्रों की है तो छात्रों को बहला-फुसलाकर टीचर्स ने अपने साथ लगाया है। किसी छात्र को स्कूल के अंदर दाखिल होने से रोका नहीं गया। छात्रों के परिजन, अध्यापकों और कुछ बाहरी लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा

———–

Leave a Comment