watch-tv

टीचर ने च्युंगम खाने पर डांटा, पिता और चाचा को ले आया छात्रा, दोनों ने मिलकर कुर्सियों से किया हमला,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/17 दिसंंबर: हरियाणा के करनाल जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक को एक छात्र के परिजनों ने पीट दिया। शिक्षक की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने छात्र को कक्षा में च्युंगम खाने पर डांट दिया। छात्र ने इस बात की शिकायत अपने घरवालों से कर दी। छात्र को डांटने की बजाय वो स्कूल में पहुंच गए और शिक्षक की ही धुनाई कर दी। शिक्षक को बचाने आए दो अन्य टीचर्स को भी उन्होंने पीट दिया। इसमें हमले में एक शिक्षक की नाक में चोटई आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि यह मामला 13 दिसंबर का है। अब इस घटना से आहत शिक्षकों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया है। वो अपनी शिकायत लेकर जिला सचिवालय पहुंचे। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पीडि़त शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र के परिजन कुर्सी उठाकर शिक्षकों पर हमला कर रहे हैं।
पिता और चाचा ने किया हमला
इस हमले में घायल शिक्षक पवन कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने में व्यस्त थे। इस दौरान उन्होने देखा कि एक च्युंइग गम चबा रहा है। छात्र की इस हरकत को देखकर मैंने उसे डांट लगा दी। छात्र तैश में आकर क्लास से उठकर स्कूल के बाहर चला गया। कुछ देर बाद ही स्कूल में बाइक पर सवार होकर छात्र के पिता बलवान और चाचा शेर खान को लेकर पहुंचा। दोनों ने अचानक शिक्षकों पर हमला करना शुरू कर दिया।
————-

Leave a Comment