watch-tv

अध्यापिका रुमानी आहूजा ने अनोखी मिसाल कायम की, पुरस्कार में मिली राशि स्कूल के नाम कर दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 नवंबर। खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन यूएस और खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन अमृतसर ने श्रीमती रुमानी आहूजा मैथ मिस्ट्रेस, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, पीएयू, लुधियाना को पंजाब टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रोजेक्ट में ‘अवार्ड ऑफ आनर’  देकर सम्मानित किया । इस पुरस्कार समारोह में उन्हें साइटेशन ट्रॉफी, शॉल, प्रमाण पत्र और 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

श्रीमती रूमानी आहूजा ने अपने पुरस्कार की राशि 25,000 रुपये को स्कूल कल्याण कोष में दान करने का फैसला किया है। वह स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में नए अनुभव प्रदान करके गणित के अध्यापन को सरल और रुचिकर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनकी गणित जैसे जटिल विषय पर मजबूत पकड़ के कारण ही शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा उनको गणित के अध्यापकों को प्रशिक्षण देने के लिए ‘रिसोर्स पर्सन’ के रूप में नियुक्त किया गया।

उन्होंने अथक मेहनत और विलक्षण सोच के माध्यम से विद्यार्थियों की गणित में रुचि बढ़ाने के लिए सार्थक उपाय किए हैं। जिसके तहत आप जी द्वारा नवीनतम तरीके से तैयार किए गए कई उप-विषय यूट्यूब चैनल और दीक्षा ऐप पर उपलब्ध हैं। निष्काम सेवा भावना रखते हुए उन्होंने एनजीओ ‘भारत जन गण विज्ञान जथा’ के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया। साथ ही अन्य समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से स्कूल और विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों और योगदान के कारण उनको वर्ष 2023 में ‘मालती ज्ञानपीठ पुरस्कार’ और वर्ष 2022 में पंजाब सरकार द्वारा ‘स्टेट टीचर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

——–

Leave a Comment