पंजाब में 15 अगस्त से पहले अध्यापक नेता हिरासत में, सीएम मान के विरोध की आशंका, वडिंग ने सरकार को घेरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 14 अगस्त। पंजाब सीएम भगवंत मान 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन फरीदकोट में तिरंगा फहराने वाले हैं। लेकिन विरोध के डर के कारण तकरीबन 36 घंटे पहले ही पंजाब पुलिस ने किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अध्यापक यूनियनों के नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। जिस पर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इसे लेकर सरकार को घेरा भी है। बठिंडा में आज पुलिस ने शिक्षक नेता वीरपाल कौर सिद्धाणा के घर छापेमारी की। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस हुई। वीरपाल कौर ने पुलिस को तर्क दिया कि वह अपनी सरकारी ड्यूटी पर स्कूल जा रही हैं, इसलिए उन्हें हिरासत में नहीं लिया जा सकता। जिसके बाद वह स्कूल चली गई। इतना ही नहीं, बीएड टीईटी पास टीचर यूनियन के स्टेट प्रेसिडेंट जसवंत घुबाया ने भी उन्हें लेने पहुंची पुलिस की तस्वीरों को सांझा किया है। अरविंद केजरीवाल की मुंह बोली बहन सिप्पी शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि उनके नेताओं को पुलिस ने रात उठा लिया।

वडिंग की वीडियो में अध्यापक बोला- हम नशा नहीं बेच रहे

एक वीडियो पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की तरफ से भी सांझा किया गया। जिसमें बेरोजगार पीटी मास्ट अध्यापक यूनियन के नेता ने बताया कि अभी 15 अगस्त कल है और पुलिस उन्हें उठाने आ गई है। वह और उनका बेटा घर पर अकेला है, अपने बेटे को वह कहां छोड़े। गलती हो गई कि हमने पढ़ाई कर डिग्रियां ली। इसकी सजा हमें मिल रही है, जो पुलिस उन्हें पकड़ने आई है। हम अध्यापक हैं, नशा बेचने वाले तस्कर नहीं।