बिलासपुर 23 जुलाई। यूपी से बीएड की फर्जी डिग्री लेकर हिमाचल प्रदेश में नौकरी कर रही एक टीचर को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी किया है। आदेश जारी करने की पुष्टि शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर राजकुमार शर्मा ने की। हालाकि टीचर द्वारा अपनी नौकरी बचाने के लिए अदालत का सहारा भी लिया। लेकिन अदालत से भी राहत नहीं मिली। जानकारी के अनुसार टीचर ने उत्तर प्रदेश के भारतीय शिक्षा परिषद से बीएड की डिग्री प्राप्त की थी। इस विश्वविद्यालय को यूजीसी दिल्ली ने फर्जी घोषित किया है। जानकारी के अनुसार टीचर साल 2016 में राजकीय स्कूल बंदला में टीजीटी कला के पद पर नियुक्त हुई। तीन साल की नौकरी करने के बाद साल 2020 में नियमितीकरण के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष दस्तावेज पेश किए गए। कमेटी ने पाया कि बीएड की डिग्री भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से ली है। इस पर टीचर की नियमितीकरण की प्रक्रिया को रोक कर तत्काल सेवाएं समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया।
हाईकोर्ट व जिला अदालत ने याचिका की खारिज
स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा नोटिस जारी करने के बाद टीचर ने आदेश को रद्द करने और अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए साल 2022 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की। न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया। साल 2023 में टीचर ने हाईकोर्ट में एलपीए दायर की। न्यायालय ने इस साल अप्रैल में एलपीए का निपटारा करते हुए मामले को खारिज कर दिया। शिक्षा निदेशालय की ओर से 20 जुलाई को टीचर को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।