टैक्स चोर होटल सील किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

— एक करोड़ रूपये से ज्यादा के टैक्स बकाया होने पर नगर निगम की टीम ने होटल किया सील

जनहितैषी, 19 नवम्बर, सहारनपुर । खबर सहारनपुर से जहां नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर शहर भर में टैक्स कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बड़े बकायदारों के संस्थानो पर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को टैक्स विभाग की टीम ने शहर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौक पर स्तिथ होटल महारानी पर 1 करोड़ से अधिक के बकाया टैक्स को लेकर सील की कार्यवाही की है।

कर अधिकारी सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल महारानी पर एक करोड़ चार लाख चार हज़ार नो सो तीन रुपये से अधिक बकाया है। टैक्स जमा करने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी होटल महारानी के संचालकों ने टैक्स जमा नहीं किया गया। बार बार भी होटल को नोटिस देने के बावजूद भी टैक्स जमा न होने पर होटल को सील कर दिया गया है।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह