हरियाना/यूटर्न/9 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अभीतक बात नहीं बन पाई। इस बीच आप ने 20 उंमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। आइए जानते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनती नजर नहीं आ रही है। इसके बाद आप ने 20 में से 11 उन सीटों पर उंमीदवार उतार दिए, जहां कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को टिकट दिया और उन्हें कलायत सीट से उंमीदवार बनाया। आप ने भिवानी से इंदु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। जहा आप ने मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, उचाना कलां से पवन फौजी और समालखा से बिट्टू पहलवान को उंमीदवार बनाया है तो वहीं बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बेरी से सोनू अहलावत और महेंद्रगढ़ से मनीष यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन सीटों पर कांग्रेस ने भी उंमीदवार उतारे हैं।
सीट – उंमीदवारों के नाम
नारायणगढ़ ्र-गुरपाल सिंह
कलायत -अनुराग ढांडा
पूंडरी – नरेंद्र शर्मा
घरौंडा – जयपाल शर्मा
असंध – अमनदीप जुंडला
समालखा – बिट्टू पहलवान
उचाना कलां – पवन फौजी
दाबवली – कुलदीप गदराना
रानिया – हैप्पी रानिया
भिवानी – इंदु शर्मा
मेहम – विकास नेहरा
रोहतक – बिजेंद्र हुड्डा
बहादुरगढ़ – कुलदीप चिकारा
बादली – रणबीर गुलिया
बेरी – सोनू अहलावत शेरिया
महेंद्रगढ़ – मनीष यादव
नारनौल – रविंदर मटरू
बादशाहपुर – बीर सिंह सरपंच
सोहना – धर्मेंद्र खटाना
बल्लभगढ़ – रविंदर फौजदार
———————-
कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात,आप ने जारी की उंमीदवारों की पहली लिस्ट
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं