मुद्दे की बात : सीरिया में बिगड़े हालात भारत के लिए चुनौती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सत्ता भारत विरोधी आतंकी संगठनों के हाथ में जाने की आशंका

सीरिया की सत्ता से रविवार को बेदखल किए गए राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ रिश्तों को हाल के महीनों में भारत ने मजबूत बनाने की कोशिश तेज की थी। इस कोशिश के तहत आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग एक अहम एजेंडा था। दोनों देश अलकायदा व आईएस जैसे संगठनों के प्रसार पर लगाम लगाने को लेकर संपर्क में थे। अब इन्हीं संगठनों से जुड़े आतंकी संगठनों के हाथ में सीरिया की सत्ता जाने का खतरा है।

साफ है कि पश्चिम एशिया में भारतीय हितों के हिसाब से नए रिश्तों को गढ़ने में जुटे भारतीय कूटनीतिकारों को सीरिया में काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। करीब साढ़े तीन वर्ष पहले अफगानिस्तान में और तीन महीने पहले बांग्लादेश में सत्ता बदलाव की चुनौतियों से जूझ रही भारतीय कूटनीति को अब सीरिया में हुए सत्ता परिवर्तन के साथ तालमेल बिठाना होगा। अमेरिका और इसके सहयोगी देशों के निशाने पर रहने वाले सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ हाल के वर्षों में भारत अपने संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश में था। 29 नवंबर, 2024 को दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच विमर्श हुआ था, जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों के सभी आयामों पर चर्चा हुई थी। भारत की तरफ से सीरिया को दी जाने वाली वार्षिक मदद बढ़ाने की तैयारी थी। भारत वैश्विक आतंकवाद का हमेशा से विरोधी है। सीरिया में बदले हालातों के बीच भारत के लिए चुनौती, नए सिरे से रिश्तों को गढ़ना होगा।

हाल में भारत ने असद सरकार को फॉर्मास्यूटिकल्स व हेल्थ से जुड़े दूसरे क्षेत्रों में मदद की पेशकश की थी। राष्ट्रपति असद ने स्वयं भारतीय कंपनियों को सीरिया में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। विदेश मंत्रालय के कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक, अभी दमिश्क के हालात काफी अस्थिर हैं। सत्ता हस्तांतरित करने की प्रक्रिया वहां जटिल और लंबी हो सकती है, ऐसे में भारत अपने हितों को लेकर प्रतीक्षा करने की नीति पर रहेगा। पूर्व में जब इस्लामिक संगठन ने सीरिया में पैर पसारे थे, तब इसमें कई भारतीयों के भी शामिल होने की खबर सामने आई थी। असद को सत्ता से बेदखल करने के लिए आंतकी संगठन हयात ताहिर अल-शाम को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो इस्लामिक संगठन आईएस का करीबी संगठन है। सीरिया में सत्ता के लिए संभावित लड़ाई इन संगठनों को मजबूत बना सकती है। बताते चलें कि सीरिया ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हमेशा भारत की मदद करने की बात कही है। वर्ष 2105 में तो सीरिया के नई दिल्ली में राजदूत रियाद कमेल अब्बास ने आतंकियों के विरुद्ध लड़ाई में भारत से मदद भी मांगी थी।

————

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव