watch-tv

मुद्दे की बात : अडाणी समूह को हिलाने वाली हिंडनबर्ग हो रही बंद !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साल 2023 में इस रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट ने हिला दिया था अडाणी ग्रुप का ‘आर्थिक-साम्राज्य’

अडाणी समूह को हिलाने वाली हिंडनबर्ग कंपनी बंद होने वाली है। साल 2023 में 24 जनवरी की वो तारीख ना तो कभी अडानी ग्रुप भूल पाएगा और ना ही शेयर बाजार के निवेशक। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने एक सनसनीखेज रिपोर्ट जारी की और अडानी का तख्ता हिला दिया। हिंडनबर्ग की उस रिपोर्ट ने अडाणी को ऐसा झटका दिया, जिससे कंपनी अब तक उबर नहीं पाई है। जो गौतम अडाणी कभी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे-तीसरे पायदान पर थे, इस रिपोर्ट के आने के बाद टॉप 20 से बाहर हो गए।

इस रिपोर्ट के बाद अडाणी की कंपनियों का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर तक गिर गया। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उस रिपोर्ट को जारी करने वाले हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद करने का ऐलान कर दिया है। हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का ऐलान किया। हिंडनबर्ग के बंद होने के ऐलान के बाद अडाणी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में तेजी आई है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। हालांकि अडाणी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था, लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद अडाणी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

 हिंडनबर्ग के बंद होने की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।  ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज  का शेयर शुरुआती कारोबार में 7.7% उछलकर 2,569.85 रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह अडाणी टोटल के शेयरों में 7% तेजी आई और वो 708.45 रुपये पर पहुंच गया। जबकि अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 6.6% उछलकर 832.00 रुपये पर पहुंच गया। अडाणी पोर्ट्स 5.5% की तेजी के साथ 1,190 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, अडाणी पावर +1.63% की तेजी के साथ 558.25 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा एसीसी और अंबुजा सीमेंट की कीमतों में भी 4 फीसदी से अधिक तेजी रही। इसके साथ ही अडाणी विल्मर का शेयर शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी के साथ 274.30 रुपये ट्रेड कर रहा है।

———-

Leave a Comment