लुधियाना 2 Aug : लुक्स सैलून दुगरी में एक इनफ्लुएंसर्स गेट टुगेदर मीट का आयोजन किया गया।इस मीट का आयोजन मीनू ग्रोवर और गरिमा ग्रोवर द्वारा किया गया।इस स्पेशल इनफ्लुएंसर्स मीट में शहर के ब्लॉगर्स, इनफ्लुएंसर्स,मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर्स ने शिरकत की।खास तौर पर हेयर स्टाइलिंग एक्सपर्ट और स्किन एक्सपर्ट को बुलाया गया।उन्होंने महिलाओ को अलग अलग तरह के टिप्स दिए कि कैसे वो अपने हेयर्स और स्किन का ध्यान रख सकते है।उन्होंने कहा कि हमारा मोटिव है महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा स्किन और हेयर के बारे में आवरनेस पैदा करना।उन्होंने महिलाओं को चाहे रोज रोज के धूल और पसीने से होने वाली स्किन संबंधी दिक्कतें हो या फिर स्किन पर पड़ने वाले बदलते मौसम का असर।
ऐसे में हमारा भी ये सबसे जरूरी हो जाता है कि हम अपनी स्किन का बेहतर तरीके से कैसे ख्याल रखे।हम प्रोफेशनल को इसलिए बुलाते है ताकि स्किन और हेयर को आसानी से सही तरीके से ध्यान रख पाए। इनफ्लुएंसर्स ने एक्सपर्ट से कई तरह के सवाल जवाब पूछे।जिनका एक्सपर्ट ने अच्छे से और डेमो देकर उनका जवाब दिया।