डेंगू-मलेरिया के खिलाफ चलाई मुहिम की कमान संभाल सेहत मंत्री डॉ.बलबीर खुद फील्ड में उतरे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला में सेहत मंत्री ने खुद तालाबों में किया एंटी लार्वा का स्प्रे, घर-घर जाकर की चेकिंग भी

पटियाला 11 अक्टूबर। जमीनी हकीकत जानने की मंशा से पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर शुक्रवार की सुबह खुद फील्ड में उतरे। उन्होंने डेंगू पर वार मुहिम के तहत लार्वा ढूंढने के लिए टीम के साथ जाकर जांच की।

उन्होंने सेहत विभाग की टीमों के साथ शिक्षण संस्थाओं में डेंगू का लार्वा ढूंढने के लिए चलाई राज्य स्तरीय मुहिम की अगुवाई की। इस मौके पर सेहत मंत्री के साथ अलग-अलग टीमों ने सरकारी फिजिकल कॉलेज, सरकारी स्कूल सिविल लाइंस और सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल समेत पंजाबी बाग में घर घर जाकर चेकिंग की। इस दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के लोगों को वैक्टर बोर्न बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है।

उन्होंने कहा कि ये स्टूडेंट्स आगे अपने घरों और आसपास डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करके इसके खात्मे के लिए योगदान देंगे। अपने दौरे के दौरान सेहत मंत्री ने स्टूडेंट्स को साथ लेकर सरकारी फिजिकल कॉलेज में पानी से भरे छोटे तालाब की जांच करवाई और उसमें पाए गए लार्वा पर लार्विसाइड दवाई की स्प्रे खुद की। साथ ही कहा कि इस लार्वा से पैदा होने वाला मच्छर कॉलेज के स्टूडेंट्स और साथ लगते हॉस्टल के स्टूडेंट्स को डेंगू की चपेट में ले सकता था। उन्होंने कहा कि सब्जी बनाने वाले बचे हुए तेल को खड़े पानी में डालकर लारवा नष्ट किया जा सकता है।

————-

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

सूक्ष्म सिंचाई भूजल संरक्षण और आलू उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण: बरिंदर कुमार गोयल मोहाली में आलू की खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्नत और पुनर्निर्मित सभागार का उद्घाटन निविदाओं की समय पर मंजूरी के लिए ई-अनुमोदन पोर्टल का शुभारंभ मान सरकार ने 100 प्रतिशत सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई