साउथ सिटी रोड पर छुटि्टयों का फायदा उठा लैंड माफिया ने खड़ी कर दी इमारत, ग्लाडा को 48 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो हाईकोर्ट जाएगी काउंसिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 23 दिसंबर। नेशनल हाइवे 95ए पर कनाल रोड पर साउथ सिटी के बाहर लगातार अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। हाईकोर्ट में सख्ती के बावजूद भी ग्लाडा इसे रोक नहीं पा रहा है। जिसे देख लगता है कि शायद ग्लाडा अधिकारियों के भी अब इन लैंड माफिया के आगे हाथ खड़े हो चुके हैं। बता दें कि ग्लाडा द्वारा कुछ दिन पहले जहां अवैध निर्माण गिराए गए, उसके एकदम साथ ही लैंड माफिया द्वारा छुटि्टयों का फायदा उठा दो दिन में इमारत खड़ी कर दी। हालांकि इन अवैध इमारतों का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जिसके बावजूद लैंड माफिया द्वारा तो कोर्ट के आदेशों को लेकर लापरवाही की ही जा रही है, साथ में ग्लाडा द्वारा भी उनका पूरे तरीके से साथ दिया जा रहा है। हालांकि यह मामला लुधियाना सिटीजन काउंसिल और लेट्स क्लीन लुधियाना फाउंडेशन द्वारा उठाया गया है। उनकी तरफ से ग्लाडा के अधिकारियों को शिकायत दी है। अब देखना होगा कि ग्लाडा द्वारा कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं।

ग्लाडा आठ इमारतों पर पहले कर चुका कार्रवाई
जानकारी के अनुसार साउथ सिटी रोड पर पहले भी धड़ल्ले से एक के बाद एक कई अवैध इमारतें बनी थी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ग्लाडा की और से आठ इमारतों पर एक्शन लेते हुए उन्हें गिरा दिया था। लेकिन जिन इमारतों पर कार्र‌वाई की गई, उसके साथ ही अब यह एक और अवैध इमारत बनाई जा रही है।

छुट्‌टी का फायदा उठा डाला लेंटर
लुधियाना सिटीजन काउंसिल के सदस्यों ने बताया कि उक्त इमारत का पहले कुछ हिस्सा ही बना था। लेकिन शनिवार को दोबारा से इसका निर्माण शुरु हुआ। रातों रात लैंटर डाल दिया गया। जबकि रविवार को भी काम धड़ल्ले से चलता रहा। दो दिन के अंदर अंदर काफी हद तक इमारत का काम पूरा कर लिया। सोमवार को काम जारी रहा, लेकिन कोई भी ग्लाडा अधिकारी इसे रोकने तक नहीं आया। अब लैंड माफिया द्वारा इमारत के आगे काला पर्दा लगा दिया गया है, ताकि किसी को कुछ दिखाई न दे।

हाईकोर्ट की सख्ती, फिर भी हो रहे अवैध निर्माण
लुधियाना सिटीजन काउंसिल और लेट्स क्लीन लुधियाना फाउंडेशन द्वारा पहले इन मामलों संबंधी कई बारा ग्लाडा अधिकारियों को शिकायत की। लेकिन कार्रवाई न होने पर काउंसिल सदस्यों ने हाईकोर्च में याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट द्वारा सख्ती की गई। जिसके बाद ग्लाडा ने आठ अवैध निर्माण गिराए। लेकिन अब फिर से अवैध निर्माण जारी है। जिसे देख लगता है कि शायद अफसरों को भी हाईकोर्ट की प्रवाह नहीं है।

अफसरों पर मिलीभगत के आरोप
वहीं काउंसिल सदस्यों द्वारा ग्लाडा के अफसरों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि अफसरों की शह पर ही यह अवैध निर्माण हो रहे है। जिसके चलते उन्हें मोटी रिश्वत भी दी जाती है। इसी कारण निर्माण होने के बाद ही मुलाजिम कार्रवाई करने पहुंचते हैं। जबकि कई बार तो आपसी सेटिंग के चलते कार्रवाई भी नहीं की जाती।

48 घंटा का दिया समय, नहीं तो जाएंगे कोर्ट
काउंसिल की और से ग्लाडा अफसरों को शिकायत भेजने के साथ साथ 48 घंटे का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर अंदर कार्रवाई न हुई तो वह हाईकोर्ट में इस संबंधी शिकायत करेगें। काउंसिल सदस्यों ने बताया कि पहले अवैध निर्माणों संबंधी दायर की याचिका कोर्ट में विचाराधीन है।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —