watch-tv

चुनावी-शोर का फायदा उठाते घटिया खाद सप्लाई कर कंपनी ने कर दिया किसानों के साथ बड़ा-खेला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली में डीएपी खाद के सैंपल फेल, खाद पर पाबंदी, कंपनी और सहकारी समितियों को जारी हो गए नोटिस

लुधियाना 11 जून। लोकसभा चुनाव के शोर में मौके का फायदा उठाते हुए किसानों के साथ बड़ा खेला कर दिया गया। मोहाली जिले में डीएपी खाद के नमूने फेल हो गए हैं। ऐसे में पंजाब भर में सहकारी समितियों को नकली डीएपी खाद सप्लाई किए जाने की आशंका पैदा हो गई है। ऐसे में सूबे की आप सरकार ने अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वह भी सीधेतौर पर जवाबदेह होगी।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना और फरीदकोट लैब की रिपोर्ट में खाद के नकली होने का पता चला। सबसे गंभीर पहलू यह है कि खाद की सप्लाई लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के दौरान की गई थी। विभागीय सूत्रों की मानें तो फिलहाल मोहाली जिले से लिए खाद सैंपल फेल हुए हैं। अब बाकी जिलों से भी संबंधित कंपनी द्वारा तैयार खाद के नमूने भरे जा रहे है्ं। यह भी बताते हैं कि जिस कंपनी की खाद के सैंपल फेल हुए हैं, वे मानकों के हिसाब से नहीं थे। लिहाजा संबंधित कंपनी वाली खाद की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सहकारी समितियों और खाद सप्लाई करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल मोहाली के अलावा अन्य जिलों में भी खाद के सैंपल लिए जा रहे हैं। सहकारी समितियों को डीएपी की सप्लाई मार्कफेड ने की। मोहाली में इसकी सप्लाई भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी ने की थी। मोहाली में लगते खिजराबाद, मछली कलां और गुणोमाजरा सहकारी समितियों और दो स्टोर से खाद के सैंपल लिए गए थे। इनकी जांच लुधियाना और फरीदकोट की लैब में कराई थी। डीएपी खाद में फास्फोरस की मात्रा 46 प्रतिशत तक होनी चाहिए, लेकिन यह मात्र 20 प्रतिशत ही निकली। ऐसे में यह खाद मानकों पर खरी नहीं उतरती। इसके बैच नंबर का रिकॉर्ड भी जमा करा लिया गया।
दूसरे जिलों में खाद के नमूने पास : खेतीबाड़ी विभाग ने मोहाली का मामला सामने आने के बाद अन्य चार जिलों में खाद के नमूने भरवाए थे। हालांकि उनकी रिपोर्ट सही पाई गई। इसके बाद अन्य जिलों में बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई। मोहाली में पहले खाद का एक सैंपल भरा गया था, जिसमें गड़बड़ी लगी। उसके बाद सात सैंपल भरे गए, जो फेल हो गए।
मंगलवार से शुरु हो गई धान की बिजाई : पंजाब में मंगलवार से धान की बिजाई शुरू हो गई है। ऐसे में खेतीबाड़ी महकमे के अनुमान मुताबिक लगभग 1.15 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत पड़ेगी। जबकि 31 जुलाई तक 16 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद की भी जरूरत पेश आएगी। ऐसे में बड़ी मात्रा में खाद की जरुरत के चलते क्वालिटी में खराब खाद की सप्लाई होने की आशंका भी बनी रहेगी।
———-

Leave a Comment