गुस्ताख़ी माफ़
गुस्ताख़ी माफ़ 21.5.2024 कर देना हम पर कृपा, खुलकर कृपा निधान। करवा देना पक्ष में, ज़ोरदार मतदान। ज़ोरदार मतदान, वोट जब डालें सारे। सारी हमको पड़ें, कराना वारे-न्यारे। कह साहिल कविराय, झोलियां फुल भर देना। हाथ-पैर सब जुड़े, कृपा खुलकर कर देना। प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल