गुस्ताख़ी माफ़
गुस्ताख़ी माफ़ 5.7.2024 बाबा के सत्संग में, भक्तों की भरमार। उधर वेलकम टीम का, पहुंचे कई हज़ार। पहुंचे कई हज़ार, अजब जनता का फंडा। चाहे भगदड़ मचे, पुलिस या भांजे डंडा। कह साहिल कविराय, मचाते शोर-शराबा। प्यारे किरकिट मैच, बड़े प्यारे हैं बाबा। प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल